हरियाणा सरकार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया ये खास आदेश

ख़बरें अभी तक। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बल्लभगढ़, सफीदों और सिरसा के रानियां में मौजूद ऐतिहासिक स्मारकों पर चल रहे 3 पुलिस थानों को वहां से हटाने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि हरियाणा सरकार इन्हें हटाना सुनिश्चित करे ताकि इन्हें संरक्षित स्मारक घोषित किया जा सके। हाईकोर्ट ने इस काम के लिए हरियाणा सरकार को 11 फरवरी तक की मोहलत दी है।

बता दें कि हरियाणा के पीडब्ल्यूडी विभाग के पूर्व एसडीओ यशपाल गुलिया ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए प्रदेश में मौजूद ऐतिहासिक स्मारकों को संरक्षित स्मारक घोषित करने की अपील की थी। याचिका में हाईकोर्ट से अपील की गई थी कि हरियाणा की संस्कृति और देश की अमूल्य संपदा को बचाने के लिए हरियाणा सरकार व आर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को उचित निर्देश दिए जाएं।