कॉलेज प्राचार्य से महज 100 कदम और पुलिस से महज 200 कदम दूरी पर हुआ छात्र का मर्डर, 6 बार मारा चाकू

ख़बरें अभी तक। हरियाणा में लगता है अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अकेले रोहतक में एक महीने के अंदर छात्र की हत्या का दूसरा मामला सामने आया है। रोहतक के नेकीराम कॉलेज में दोपहर करीब एक बजे 12 छात्रों ने एक छात्र के सीने में चाकू से छह वार करके हत्या कर दी। सबसे ताज्जूब की बात की इसकी भनक न तो वहां से 200 कदम की दूरी पर खड़ी पुलिस पीसीआर को लगी, न ही 100 कदम की दूरी पर स्थित अपने दफ्तर में बैठे कॉलेज प्राचार्य को, जबकि पूरी वारदात प्राचार्य के कमरे में लगे सीसीटीवी से लाइव चल रही थी, लेकिन किसी ने देखा तक नहीं।

छात्रों का कहना है कि एक छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करने पर बीए अंतिम वर्ष के छात्र साहिल की हत्या की गई। जबकि पुलिस का कहना है कि पेपर में बैठने को लेकर हुए विवाद में हत्या की गई। पुलिस ने देर रात 12 छात्रों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिस छात्र की हत्या की गई वह एनएसयूआई का सदस्य बताया जा रहा है। वारदात कॉलेज में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।