निरीक्षण के दौरान टीम ने उड़ाई दावत

खबरें अभी तक। पिरान कलियर स्थित लकड़ी की आरामशीनो पर निरीक्षण करने आई वनविभाग की टीम उस समय अपनी राह से भटक गयी जब एक आरामशीन स्वामी ने टीम को चाय नाश्ता कराना शुरू किया। टीम ये भूल गयी की वह इन्ही आरामशीनो के निरीक्षण के लिए आई है और ऐसे में आरामशीन स्वामी के यहां बैठकर दावत उड़ाना उनकी कार्यवाही में बाधा डाल सकती है,

वनविभाग के एसडीओ एनबी शर्मा के मुताबिक वह वार्षिक निरीक्षण के लिए आए थे, कलियर में स्थित सभी आरामशीनों पर उन्होंने निरीक्षण किया, लेकिन जब एनबी शर्मा से चाय नाश्ते वाला सवाल मीडिया के द्वारा पूछा गया तो वह बगले झांकने लगे, ऑन कैमरा उन्होंने कहा सुबह से टीम निरीक्षण के लिए निकली हुई थी अगर चाय पानी उन्होंने बैठकर कही पी ली तो उसके कोई हर्ज नही है।

लेकिन जब उनसे पूछा गया की जिन आरामशीनो आप निरीक्षण करने आए है और उन्ही के यहां आप चाय नाश्ता कर रहे हो तो ये कितना उचित है तो वह कैमरे के सामने से हट गए, यहां आपको ये भी बता दे कि यदि निरीक्षण टीम उन्ही स्वामियों के साथ नाश्ता पानी करती है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार्यवाही कितनी अमल में लाई जाएगी।