फरियादियों के लिए डीएम बनी फरिश्ता

खबरें अभी तक। बहराइच की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव के चर्चे दिन ब दिन बढ़ते चले जा रहे हैं। समाधान दिवस के दौरान डीएम माला श्रीवास्तव ने जनपद के तूफानी दौरा किया और लगातार कई थानों के निरीक्षण किया। डीएम माला श्रीवास्तव चाहतीं हैं कि फरियादी की पीड़ा को पुलिस के अधिकारियों द्वारा तन्मयता से सुना जाए और उसका निराकरण किया जाए। इसी को लेकर जिलाधिकारी सुबह से हर थानों के निरीक्षण कर जरूरी निर्देश देती रहीं. यहीं नहीं कोतवाली देहात थाने में बैठकर जनता की तकलीफों को सुना और हर सम्भव कार्यवाही करने एवं न्याय का भरोशा दिया।

घना कोहरा होने के बावजूद डीएम माला श्रीवास्तव सुबह ही अपने घर से निकली और जनपद के अधिकतम थानों का भ्रमण किया, हर जगह जा कर समाधान दिवस की स्थिति को देखा. फरियादियों को देखा. और सभी थानों पर पुलिसकर्मियों को यह दिशा निर्देश दिया कि हर फरियादी की बात सुनकर मामले का अच्छे से निपटारा किया जाए ताकि कोई भी फरियादी मायूस होकर ना लौटे।