हिमाचल: सस्ता हुआ सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर सात रुपये सस्ता हो गया है। इस महीने उपभोक्ताओं को 851 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। बता दें कि होम डिलीवरी के 50 रुपये अलग से चुकाने होंगे। उपभोक्ताओं को कुल 901 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। पहले योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार 346 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में लौटाएगी। उधर, गैर सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के दाम 133 रुपये घटे हैं। इन उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं लौटाई जाएगी।

प्रदेश में इस माह व्यावसायिक उपभोक्ताओं को सिलेंडर लेने के लिए 1486 रुपये देने पड़ेंगे। इन उपभोक्ताओं को 100 रुपये के डिलीवरी चार्जिस अतिरिक्त देने होंगे। बता दें कि पहली दिसंबर से पूरे प्रदेश में गैस सिलिंडरों के नए दाम लागू हो गए हैं। गैस सिलेंडर के दाम 201 रुपये कम हुए हैं। अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी कोटे के तहत सिर्फ 12 गैस सिलिंडर मिलेंगे। सब्सिडी कोटे के सिलेंडर समाप्त कर चुके उपभोक्ताओं को गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलेंगे।