भारत में लॉन्च हुई 10 लाख रुपए से कम किमत वाली लेटेस्ट कारें

ख़बरें अभी तक। अगर आप कार खरीदने के शौकिन है या फिर आप अपनी पुरानी कार से बोर हो गए है और कम किमत में एक बेहतर कार खरीदना चाहते है तो आज हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताएंगे जो हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। जानिए हाल में लॉन्च हुई कारों के नाम, फीचर्स। Maruti Suzuki Ertiga की कीमत: Maruti Suzuki Ertiga फेसलिफ्ट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.44 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 10.90 लाख रुपये है।

बता दें कि नई 2018 Maruti Suzuki Ertiga में 1.5 लीटर का K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.3 लीटर DDIS डीजल मोटर दी गई है। दोनों ही इंजन माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम SHVS से अपडेटेड हैं। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

Ertiga के पेट्रोल मैनुअल में 19.34 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। वहीं, पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में 18.69 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वेरिएंट में 25.47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसमें डुअल एयरबैग्स, हाई स्पीड वार्निंग एलर्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट और ABS के साथ EBD जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Tiago JTP और Tigor JTP की कीमत: Tiago JTP की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6.39 लाख रुपये है। वहीं, Tigor JTP की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है। Tata Tigor JTP और Tata Tiago JTP में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114PS का मैक्सिमम पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इन कारों में इंजन की परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इनटेक एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है। वहीं, दोनों कारों में स्टैंडर्ड रिवाइज्ड 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। दोनों

वहीं स्पीड के बारें में बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह दोनों कारें महज 10 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेंगी। Tiago JTP में हैच लिड स्पॉइलर और Tigor JTP में बूट लिड स्पॉइलर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इनमें एबीएस, ईबीडी और ट्विन एयरबैग्स स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

2018 Datsun Go और Go Plus की कीमत: 2018 Datsun Go की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 3.29 लाख रुपये है। वहीं, Go Plus की कीमत 3.83 लाख रुपये है। वहीं परफॉर्मेंस पर दोनों ही कारों में 1.2 लीटर थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 67bhp की मैक्सिमम पावर और 104Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इन कारों में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जहां एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कार-प्ले, गूगल मैप नेविगेशन और वॉयस रिकॉग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।