करतारपुर कॉरिडोर का उपराष्ट्रपति करेंगे शिलान्यास

खबरें अभी तक। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कुछ ही देर बाद डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब रोड कॉरिडोर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. कॉरिडोर पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंच जाएगा। ये समारोह पंजाब के गुरदासपुर जिले के मान गांव में आयोजित किया जा रहा है.

उपराष्ट्रपति नायडू के साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शामिल हो रहे है और वहीं शिरोमणि अकाली दल ने  ये घोषणा की है कि पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ता गुरबानी के भजन गाते हुए भारतीय जमीन पर श्री करतारपुर साहिब को प्रस्तावित गलियारे के आधारशिला समारोह में हिस्सा लेंगे.