टैक्सी ड्राइवर ने टैक्सी में बैठाकर व्यक्ति से की लूट

ख़बरें अभी तक। डेराबस्सी में लूट की वारदात का मामला सामने आया है। डेराबस्सी के रहने वाले अशोक कुमार जो कि ऑस्ट्रेलिया में अपनी बेटी को मिलकर इंडिया वापस पहुंचे और वह करनाल बाईपास पर चंडीगढ़ के लिए वोल्वो लेने के लिए रुके इतने में वहां पर खड़े टैक्सी ड्राइवरों में से एक ड्राइवर ने आकर उनको कहा कि चंडीगढ़ जाने के लिए उसकी टैक्सी में आ जाइए वे टैक्सी में बैठ गए अगली सीट पर पीछे उसने तीन व्यक्तियों को और बिठा लिया जो कि रास्ते में जाकर उसके गले में रस्सी डालकर उसको पीछे खींच कर उसका सारा सामान गोल्ड व पैसे उससे छीन लिए और उसको रास्ते में उतार कर वापस भाग गए गाड़ी का नंबर भी उन्होंने जाली लगाया हुआ था जिसकी उन्होंने जानकारी दिल्ली पुलिस को दी वह दिल्ली पुलिस ने एफ आई आर काट कर अगली कार्रवाई करने के लिए उनको बोल दिया हमको टैक्सी में बैठाकर डेराबस्सी वापस भेज दिया

सबसे बड़ी देखने वाली बात यह है कि दिल्ली करनाल बाईपास पर जो टैक्सी चलती हैं उसकी किसी की तहकीकात नहीं की जाती पुलिस की मौजूदगी में वहां पर लोगों को टैक्सी में बिठाया जाता है टैक्सी का नंबर असली है या नकली है इसकी जानकारी भी पुलिस को नहीं होती वहां पर राहगीरों को गाड़ी में बिठाकर रास्ते में लूट लिया जाता है। इससे पहले भी कई घटना हो चुकी है मगर दिल्ली पुलिस अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कर पाई है, क्योंकि रास्ते में कौन सा ड्राइवर कैसे राहगीर को कौन सा एग्जाम देता है यह तो मुसीबत आने के बाद ही पता चलता है क्योंकि दिल्ली बाईपास पर गाड़ियां इतनी ज्यादा है कि लोग इस लालच में गाड़ी में बैठ जाते हैं कि जल्दी घर पहुंच जाएंगे।