अखिलेश ने गन्ना किसानों पर बोलते हुए योगी सरकार पर साधा निशाना

खबरें अभी तक। बीजेपी सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समय से चीनी मिलें न चलने के कारण किसान का खेतों में खड़ा गन्ना सूख रहा है. यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अक्टूबर के अंत तक प्रदेश की चीनी मिलों में पेराई शुरू करने की समय सीमा निर्धारित की थी लेकिन अब बीजेपी सरकार ने सभी चीनी मिलों में 27 नवंबर तक पेराई शुरू कराने के निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा कि खेती और किसानो से बीजेपी का नाता रिश्ता न होने का ये प्रमाण है. उन्होंने कहा कि कृषि विशेषज्ञों के अनुसार गेंहू की बुवाई हर हाल में 20 नवंबर तक हो जानी चाहिए लेकिन तब तक गन्ने का खेत खाली नहीं होगा तो गेंहू कैसे बोया जाएगा. इससे तो किसान को ही नुकसान होना है.

गन्ने की पेराई अभी सुचारू रूप से कहीं भी शुरू नहीं हो सकी, जबकि प्रदेश में 119 चीनी मिले हैं. विभागीय अधिकारी आंकड़ेबाजी से अपनी कमी छुपाने के लिए सच को दबाने और झूठ को फैलाने में लगे हैं।