कांग्रेसी नेता ने एक्साइज कमिश्नर को रिवाल्वर दिखा दी मारने की धमकी

ख़बरें अभी तक। अंबाला में एक कांग्रेसी नेता ने अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक्साइज कमिश्नर को रिवाल्वर दिखा सिर्फ इसलिये जान से मारने की धमकी दी, क्यूंकि पड़ोस में रह रहे एक्साइज कमिश्नर ने कांग्रेसी नेता के बेटे को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए पटाखे चलाने से मना  किया था। ये बात कांग्रेस के इन नेता जी को पसंद नहीं आई और इन्होंने शराब के नशे में धुत हो कर अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए एक्साइज कमिश्नर पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर तान दी और उन्हें जान से मारने की धमकी देने सहित बहुत भला बुरा कहा। बहरहाल अंबाला पुलिस ने एकसाइह इंस्पेक्टर की शिकायत पर कांग्रेसी नेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 25 ,188,323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कांग्रेस के पूर्व म्युनिस्पल काउंसलर रह चुके ओंकार नाथी इन दिनों कांग्रेस के कष्ट निवारण सेल  के प्रदेश महासचिव हैं।  इनके कंधे पर जनता के कष्टों को सुन कर उनके समाधान करने की जिम्मेवारी है, लेकिन बीती रात शराब के नशे में धुत इन साहब ने  पड़ोस में रहने वाले एक्साइज विभाग के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह पर  सिर्फ इसलिए अपनी लाइसेंसी बन्दूक तान दी क्यूंकि उन्होंने इनके लाडले बेटे को सुप्रीम कोर्ट के आदेषानुसार 10 बजे के बाद पटाखे जलाने से मना  किया था। लेकिन इन्हें  क्या पता था  की कांग्रेसी नेता पर ओहदे और शराब का नशा सर चढ़ कर बोल रहा है , लिहाजन उन्हें  32 बोर की रिवाल्वर के सामने खुद को असाहय और मजबूर समझ वहां से भाग जाना पड़ा। मौके पर जान बचा कर सुरेंद्र सिंह महेश नगर थाना गए और पुलिस को लिखित शिकायत दी।  पुलिस ने मामले  की गंभीरता को देखते  हुए आरोपी ओंकार नाथी को गिरफ्तार कर उसके ऊपर आईपीसी की धारा 25 ,188,323 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।