स्टिंग मामले में पहली बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिहं रावत ने जाहिर की प्रतिकिया

ख़बरें अभी तक। नैनीताल हाईकोर्ट ने स्टिंग मामले पर राज्य सरकार को झटका देते हुए तल्ख टिप्पणी की और कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए इस तरह से स्टिंग ऑपरेशन होना बेहद जरूरी हैं। लिहाजा इसके बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं। 1 सवाल पर बोलते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हैं, कि राज्य के हित में स्टिंग ऑपरेशन होना जरूरी तो हैं। लेकिन उस स्टिंग ऑपरेशन करने का मकसद क्या है यह भी साफ होना चाहिए।

बताया जा रहा है कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से जब यह पूछा गया कि जीरो टॉलरेंस की सरकार आप चलाने की बात कर रहे हैं लिहाजा इस कड़ी में हाई कोर्ट ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए स्टिंग ऑपरेशन को होना बेहद जरूरी बताया हैं, तो आपका क्या कहना हैं इस पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन होना जरूरी तो हैं। लेकिन यह देखा जाना भी बेहद जरूरी है, कि स्टिंग ऑपरेशन किस मकसद से किए जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि किसी भी इस तरह के काम को करने से पहले उसकी नियति क्या है इस पर भी सभी के विचार साफ होने चाहिए। बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत स्टिंग मामले में पहली बार कुछ बोले हैं।