शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में चंडीगढ़ रहा अव्वल

ख़बरें अभी तक। शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों में सुधार के मामले में चंडीगढ़ सबसे आगे आया हैं। देशभर की सभी यू.टी. में शिशु मृत्यु दर में कमी लाने की दिशा में उठाए गए कदमों और प्रयासों के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा की ओर से चंडीगढ़ को नैशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं।Image result for शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में चंडीगढ़ रहा सबसे आगेबता दें कि भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा यह आयोजन असम में ‘गुड एंड रेप्लीकेबल प्रैक्टिस इन पब्लिक हैल्थ कैयर सिस्टम इन इंडिया-2018 ’ के नाम से आयोजित की गई थी। जिसमें पांचवीं नैशनल समिट के दौरान यह घोषणा की गई। नड्डा ने मिशन के डायरेक्टर व डायरेक्टर हैल्थ यू.टी., चंडीगढ़ डा. जी. दीवान को नैशनल अवार्ड देकर चंडीगढ़ की ओर से किए गए प्रयासों की सराहना भी की हैं।