अमेरिका और भारत के रिश्तों में खटास, ट्रंप ने ठुकराया पीएम मोदी का न्योता

ख़बरें अभी तक। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बार के गणतंत्र दिवस पर भारत आने का न्योता ठुकरा दिया हैं। पीेएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गणतंत्र दिवस पर अतिथि के तौर पर भारत आने का न्योता दिया था, लेकिन ट्रंप इस गणतंत्र में शामिल नहीं होगें।

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा हैं, कि 26 जनवरी के दौरान ही ट्रंप का स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन और कुछ राजनीतिक कार्यक्रम निर्धारित हो सकते हैं।  भारत ने अप्रैल में ही अमेरिकी राष्ट्रपति को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत आने का न्योता भेजा था। अमेरिकी अधिकारियों ने निमंत्रण प्राप्त होने की जानकारी दी थी और कहा था कि 2 + 2 वार्ता के बाद जवाब दिया जाएगा।

लेकिन अब पीएम मोदी द्वारा दिया गया न्योता ट्रंप ने ठुकरा दिया हैं। इसकी असल वजह भारत की रूस के साथ S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम डील और ईरान से तेल आयात मानी जा रही हैं, और अब यहीं वजह भारत और अमेरिका के रिश्तों में तनाव का माहौल बना रही हैं।