Xiaomi ने लॉन्च किया 10 GB रैम वाला गेमिंग स्मार्टफोन

ख़बरें अभी तक। Xiaomi ने दुनिया का पहला 10 GB रैम वाला गेमिंग स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया हैं। ब्लैक शार्क Helo नाम के इस गेमिंग फोन की सबसे बड़ी खासियत ये हैं कि इसमें कंपनी ने दो लिक्विड कूलिंग पाइप्स दी है, जो गेम खेलते समय फोन को ठंडा रखने में मदद करेंगी। वहीं इनकी मदद से CPU का कोर टेंपरेचर भी 12 डिग्री तक घटेगा। इसके अलावा फोन में टू स्टेज शॉक सिस्टम दिया गया हैं।अब बात करते हैं इसके फीर्चस की तो बता दें कि इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 6 GB रैम के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसकी कीमत 3199 युआन यानी (लगभग 33,900 रुपए) बताई गई है। इन सब वेरिएंट्स को सबसे पहले चीन में 30 अक्टूबर से उपलब्ध किया जाएगा। उम्मीद की जा रही हैं कि जल्द इस लाजवाब गेमिंग स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी उतारा दिया जाएगा।