गंगा रक्षा के लिए एक साथ आंदोलन पर बैठे दो संत

खबरें अभी तक। गंगा रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले स्वामी ज्ञान स्वरूप सानंद के अभियान को आगे बढ़ाते हुए मातृ सदन आश्रम ने अनशन की श्रंखला आगे बढ़ाने का ऐलान किया है. इस बार मातृ सदन के दो संत एक साथ आंदोलन करेंगे. मातृ सदन के ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद अनशन पर बैठ गए हैं. जिसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिख दिया है.और दूसरे संत पूर्णानंद इस दौरान केवल फलाहार लेंगे.

मातृ सदन के संतों का कहना है कि स्वामी सानंद ने गंगा के लिए विशेष एक्ट बनाने और उत्तराखंड की 06 नदियों में चल रही परियोजनाओं को बंद करने की मांग करते हुए 11 अक्टूबर को अपनी देह त्याग दिया था. सानंद के बलिदान के बाद सरकार उनकी मांगों को भूल गई है सानंद के बलिदान को हम व्यर्थ नहीं जाने देंगे और अगर सरकार मांगे नहीं मानती तो वह भी बलिदान से पीछे नहीं हटेंगे.