दुनिया भर से 16 लाख गाड़ियों को वापस लाएगी BMW कंपनी, ये हैं वजह

ख़बरें अभी तक। लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW की गाड़ियों में फ्लूड लीक के कारण आग लगने की घटनाओं को देखते हुए कंपनी ने दुनियाभर से 16 लाख गाड़ियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया हैं।BMW कंपनी ने मंगलवार को कहा कि कुछ डीजल वाहनों का कूलैंट एग्जॉस्ट गैस रिसर्क्युलेशन मॉड्यूल से लीक हो सकता है, जो कि इमिशन रिडक्शन सिस्टम का हिस्सा हैं।

Related imageतापमान ज्यादा बढ़ने की स्थिति में लीक और सूट (पेट्रोल जलने पर निकलने वाला काला धुआं) साथ में आग लगने का कारण बन सकते हैं। बता दें कि इससे पहले साउथ कोरिया में इस साल करीब 30 कारों में आग लगने की घटना सामने आने के बाद बीएमडब्ल्यू ने अगस्त में एशिया और यूरोप से 480,000 कारों को वापस बुलाने की घोषणा की थी।

Image result for bmw कार फोटोअब इसी मेन्टेनेन्स प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने 16 लाख गाड़ियों को वापस बुलाने का निर्णय लिया हैं। बताया जा रहा हैं कि रिकॉल वाली गाड़ियों में साल 2010 से 2017 के बीच बनाए गए कुछ गाड़ियां भी शामिल हैं।