पीएम नरेंद्र मोदी का नज़दीकी ‘भ्रष्टाचारी’!

ख़बरें अभी तक। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई इन दिनों अदंरूनी कलह के चलते सुर्खियों में है. केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने सोमवार को दो करोड़ रुपए की रिश्वतखोरी के आरोप में अपने डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार  किया। इस दौरान सीबीआई टीम ने अपने मुख्यालय में डीएसपी के ऑफिस की छानबीन की। इसी मामले में एजेंसी में नंबर दो पोजिशन पर बैठे स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के खिलाफ भी एक दिन पहले ही एफआईआर दर्ज की गई थी। हालांकि, अस्थाना सीबीआई चीफ आलोक वर्मा पर लालू यादव से जुड़े मामले में दखल का आरोप लगा चुके हैं। एजेंसी के दो टॉप अफसरों की यह लड़ाई पीएमओ तक पहुंच चुकी है वहीं ख़बरों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों अफसरों को तलब किया है।

वहीं एजेंसी के दोनों अफसरों की लड़ाई को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट किया- नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जांच एजेंसी राजनीति में बदले की कार्रवाई का हथियार बन चुकी है। यह संस्था आज खुद से लड़ाई लड़ रही है। वहीं बता दें कि सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वत मामले में कल गिरफ्तार किए गए डीएसपी देवेंद्र कुमार की आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी होगी. रिश्वत के मामले पर पीएमओ लगातार नजर बनाए हुए है. वहीं ये भी बता दें कि सीबीआई में नंबर दो की हैसियत रखने वाले राकेश अस्थाना पर घूस का केस दर्ज होने के बाद डायरेक्टर आलोक वर्मा ने पीएम मोदी से मुलाकात की.