लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेगी कांग्रेस

खबरें अभी तक। हिमाचल कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. इसी कड़ी में पार्टी ने हर संसदीय क्षेत्र में एकदिवसीय अधिवेशन करने की रूपपरेखा तैयार की है. शिमला संसदीय क्षेत्र से इसकी शुरूआत 25 अक्तूबर को होगी. पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में होने वाले शिमला संसदीय क्षेत्र के अधिवेशन में पार्टी पदाधिकारियों और जमीनी स्तर पर जुड़े कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया जाएगा.

अधिवेशन में जिला अध्यक्ष, महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष, महासचिव और धरातल से जुड़े कार्यकर्ता भाग लेंगे. संसदीय क्षेत्र के विधायक और वरिष्ठ पार्टी नेता भी अधिवेशन में शामिल रहेंगे. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में अधिवेशन होगा. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनावी मुद्दे भी पूछे जाएंगे. इसके अलावा शक्ति एप्प पर पंजीकरण का कार्य और तेज करने को लेकर भी चर्चा होगी.