महज 5 मिनट में डूब गए निवेशकों के करोड़ों रुपए

ख़बरें अभी तक। आज सुबह जैसे ही शेयर बाजार खुला तो निवेशको के लिए एक बड़ा तूफान लेकर आया हैं बाजार में निवेशकों के करोड़ों रुपए डूब गए। कारोबार की शुरुआत में आज सेंसेक्स 975.13 अंक यानि 2.81 फीसदी गिरकर 33,785.76 पर और निफ्टी 290.30 अंक यानि 2.78 फीसदी गिरकर 10,169.80 पर खुला और महज 5 मिनट में निवेशको के 4 लाख करोड़ रुपए डूब गए। वहीं 1500 कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ कारोबार करते हुए देखे गए।

इस पर लिस्टेड सभी कंपनियों के शेयरों को 134.38 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा हैं वही एशियाई बाजार में पांच फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसका सबसे ज्यादा असर ताइवान के बाजार पर देखने को मिला। वहीं दूसरे स्थान पर जापान का निक्कई, और तीसरे स्थान पर कोरिया कोस्पी और शंघाई रहे। शंघाई शेयर बाजार 2014 के बाद सबसे निचले स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया।