सपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े, सांसद को करना पड़ा बीच बचाव

खबरें अभी तक। जब चुनाव आते हैं तो चुनावी सरगर्मिया भी शुरू हो जाती हैं यूपी के बलिया जनपद के टाऊन हाल बापूभवन में सदर विधानसभा क्षेत्र की सपा की बूथ कमेटियों और कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हंगामे की भेंट चढ़ गया. सपा कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और इस कदर आपस में भिड़े कि नेता भी हलकान हो गए.

जब काफी देर तक सपा कार्यकर्ता इसी तरह भिड़ते रहे तो आखिर में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को हाथ तक जोड़ना पड़ा. उन्होंने हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं से शांत रहने की अपील की. सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के हजारो कार्यकर्ता और बूथ कमेटियों के सदस्य पहुंचे थे.

दरअसल समाजवादी पार्टी 2019 में बीजेपी से मुकाबले के लिये खुद को मजबूत करने में जुटी है. अखिलेश यादव बीजेपी की तर्ज पर सपा को बूथ स्तर पर मजबूत करना चाहते हैं. इसके लिये पूरे प्रदेश में बूथ कमेटियों और कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. उसी तर्ज़ पर बलिया के 7 विधानसभा में कार्यक्रम किया जा रहा था.