यादव समाज की सरकार को दो टूक, अहीर रेजीमेंट का आग जंतक मंतर तक जा सकती है

ख़बरें अभी तक। भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अहीर समाज के लोगों ने सरकार को एक बार फिर से चेताया है. अहीर रेजिमेंट एसोसिएशन का कहना है कि जब सेना में सिख, कुमाऊ और गढ़वाल रेजिमेंट हो सकता है तो अहीर क्यों नहीं.

यादव समाज ने कहा है कि देश में जब कम आबादी की जातियों तक को रेजिमेंट का हक दिया जा सकता है तो अहीर रेजिमेंट भी बनाई जाए. रेजिमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी का कहना है कि अहीर रेजिमेंट हमारा हक है जिसे हम लेकर रहेंगे. इसको लेकर 8 अक्टूबर को यादव समाज के लोग राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौपेंगे. इसके साथ ही 18 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर भी बैठेंगे.

रेजिमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि उनके धरने पर सांसद राजकुमार सैनी समर्थन देने पहुंच रहे हैं, लेकिन स्थानीय सांसद और सरकार में मंत्री राव इंदरजीत उनके समाज के लिए समय नहीं दे रहे हैं.