उप तहसील को नहीं हुआ भवन नसीब, लोगों को हुई भारी परेशानी

खबरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश सरकार बेहतर सुविधाएं देने की बात बेशक करती हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. हिमाचल प्रदेश के चम्बा ज़िला में वीरभद्र सरकार के समय में वर्ष 2017 में उप तहसील पुखरी में खोली गयी थी, जिससे बीस से अधिक पंचायतों के हजारों लोगों को लाभ मिल पा रहा हैं, लेकिन एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उप तहसील को भवन नसीब नहीं हुआ हैं.

बता दें कि उप तहसील एक निजी घर में चल रही हैं, जहां स्थान की कमी के चलते कई बार लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, यहां हर रोज सैंकड़ों की संख्या में लोग अपने काम करवाने के लिए आते हैं. लेकिन स्थाम कम होने की वजह से लोगों को बाहर रहना पड़ता है.

वहीं इस बारे में नायब तहसीलदार का कहना हैं कि 2017 में ये उप तहसील कार्यालय खुला था और अभी निजी भवन में चल रहा हैं तहसील कार्यालय का अपना भवन नहीं बना हैं, लेकिन इसके लिए भूमि का चयन हो चुका हैं.