दूसरी बार फ्लैश सेल में मिलना शुरु होगा Nokia 6.1 Plus, Redmi Note 5 Pro को देगा टक्कर

ख़बरें अभी तक। HMD ग्लोबल का पहला नॉच वाला स्मार्टफोन Nokia 6.1 Plus आज दूसरी बार फ्लैश सेल में मिलना शुरु होगा. यह स्मार्टफोन Redmi Note 5 Pro को टक्कर देता दिख रहा है. इसकी बिक्री दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी. यह स्मार्टफोन ऐसुस ZenFone Max Pro M11 और Motorola One Power को भी टक्कर देता है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैड्रैगन 636 प्रोसेसर है और इसमें फुल व्यू डिस्प्ले दी गई है.

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला Nokia 6.1 स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 5.8-इंच फुल-HD+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है वहीं, सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. इसके रियर कैमरे के साथ में डुअल-टोम फ्लैश मॉड्यूल भी दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

Nokia 6.1 की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0, Wi-Fi 802.11ac, USB टाइप-C (v2.0), GPS/ A-GPS, और एक 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3060mAh की है और इसका वजन 151 ग्राम है.