CNG और PNG गैस सिलेंडर हुआ महंगा, जानिए नए दाम

खबरें अभी तक। CNG और PNG के दामों में वृद्धि होने के बाद आम आदमी की रसोई भी महंगाई की मार झेल रही है. सोमवार से सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है. एलपीजी गैस रेट में बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब ओर भी ढीली होगी. सोमवार यानि आज से बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 59 रुपये और सब्सिडी वाले सिलेंडर में 2.89 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

इंडियन ऑयल के मुताबिक सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी जीएसटी की वजह से की गई है. लागू किए गए नए दाम के अनुसार अक्टूबर में ग्राहकों के खाते में 370.60 रुपये पहुंचेंगे. वहीं सितंबर में 320.49 पहुंचते थे.