कूल्लु में BRO का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 200 पर्यटकों को निकाला सुरक्षित

खबरें अभी तक। प्रदेश में हो रही भारी बारिश से लाहौल स्पीति के अलग-अलग पर्यटन स्थलों पर लगभग 600 पर्यटक और अन्य लोग फंसे हुए हैं. सीएम ने बताया कि बीआरओ ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं लाहौल स्पीति में अभी कितने लोग फंसे हैं इसके बारे में जिला प्रशासन की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 600 लोग फंसे हो सकते हैं. सीएम ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि 200 लोगों को बीआरओ ने रेस्क्यू कर निकाल लिया है. इसके अलावा लाहौल में फंसे आईआईटी रुड़की के पांच सहायक प्रोफेसर और एक प्रशिक्षु को रेस्क्यू कर सेफ जगह पहुंचा दिया गया है.

बता दें कि शनिवार से इनके साथ कोई संपर्क नहीं हो पाया था. लगातार हो रही बारिश और रोहतांग में हो रही बर्फबारी के कारण रेस्क्यू करना संभव नहीं हो पा रहा था.