अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं राम भरोसे

खबरें अभी तक। यूपी के गोंडा में चिकित्सा सुविधाएं राम भरोसे चल रही है.. एक तरफ देश के प्रधानमंत्री गरीबों को मुफ्त और बेहतर इलाज के लिए लगातार दावे कर रहे है. और उन्होंने अभी आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत भी कर दी है. जिसमें गरीब परिवारों औऱ आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा.

लेकिन यूपी के गोंडा में बेड की कमी के चलते गर्भवती महिलाएं फर्श पर लेटने को मजबूर है.. वही अस्पताल में गंदगी का अंबार लगा है. परिजन का कहना है कि हम लोग रात में 11:00 बजे से आए हुए है.. लेकिन यहां पर बेड नही है इसलिए हम लोग यहां फर्श पर लेटे है.

वहीं इस पूरे मामले पर जिले के सीएमओ का कहना है कि जिला महिला अस्पताल में बेड कम है और प्रसूता महिलाओं की संख्या ज्यादा है इसलिए ऐसा हो रहा है