मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से साथ मारपीट करने के आरोप में CM केजरीवाल समेत 13 लोगों को समन हुआ जारी

ख़बरें अभी तक। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बदसलूकी व मारपीट मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अब फंस गए हैं. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी करते हुए सभी आरोपियों को 25 अक्टूबर तक कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है.

दिल्‍ली पुलिस ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में आईपीसी की धारा 120b/186/332/353/342/323/506(2) के साथ 149 & 34, 109/114 धाराओं में चार्जशीट फाइल की. इस मामले में अरविंद केजरीवाल, अमानतुल्लाह खान, प्रकाश जरवार, मनीष सिसोदिया, राजेश ऋषि, नितिन त्यागी, प्रवीण कुमार, अजय दूत, संजीव झा, ऋतु राज, राजेश गुप्ता, मदन लाल, दिनेश मोहनिया को आरोपी बनाया गया है.

बता दें कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश का आरोप है कि इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वहां मौजूद थे और वे सिर्फ तमाशा देखते रहे. इस घटना के बाद दिल्ली के आईएएएस अधिकारियों ने केजरीवाल सरकार और मंत्रियों से मिलना बंद कर दिया था.