न्यूजीलैंड में भी दौड़ेगी OLA, भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में भी सेवाएं दे रही है

ख़बरें अभी तक। ऐप आधारित कैब सेवाएं देने वाली कंपनी ‘ओला’ ने हांगकांग की सेलिंग कैपिटल तथा चीन-यूरेशियाई आर्थिक तालमेल कोष से पांच करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है. कंपनी ने कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को दी नियामकीय सूचना में बताया कि 31 अगस्त 2018 को हुई विशिष्ट आम बैठक में 2,50,000 पूरी तरह से तथा अनिवार्य तौर पर विनिमय योग्य तरजीही शेयर जारी कर यह राशि जुटाने की मंजूरी दी गई थी. कंपनी ने कहा कि सेलिंग और सीईईसीएफ के पास संयुक्त तौर पर ओला में एक प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी होगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार पूंजी जुटाने में कंपनी का मूल्यांकन 3.7 अरब से चार अरब डॉलर के बीच किया गया. कंपनी ने यह पूंजी ऐसे समय जुटाई है जब वह विदेशी बाजारों में तेजी से विस्तार कर रही है. कंपनी ने हाल ही में न्यूजीलैंड में कारोबार की शुरुआत की है. इससे पहले वह इसी साल ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में भी कारोबार शुरू कर चुकी है.