अर्जुन अवार्ज हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची हुई जारी, हरियाणा के 4 खिलाड़ी शामिल

ख़बरें अभी तक। एशियन गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से नवाजा जाएगा. जिसको लेकर खेल मंत्रालय ने सोमवार को अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है.

सूची में रोहतक जिले के गांव कारौर निवासी पहलवान सुमित मलिक समेत देश के 20 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

हरियाणा की तरफ से अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले खिलाड़ियों में पानीपत के जेवलिन थ्रो गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा, सोनीपत से विश्व के नंबर वन शूटर अंकुर मित्तल,

रोहतक के रेसलर सुमित मलिक, हिसार की वुशु खिलाड़ी पूजा कादियान का चयन हुआ है. बता दें 25 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समारोह में खिलाड़ियों को अवॉर्ड प्रदान करेंगे.