शिवराज सरकार में शहीद का अपमान, सम्मान निधि राशि देने समय मांगा शहादत सर्टिफिकेट

ख़बरें अभी तक। भारतीय सेना के जवान रंजीत सिंह तोमर जो दो महीने पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हो गए थे। जवान रंजीत सिंह तोमर मध्य प्रदेश के दतिया जिले के रहने वाले थे। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि देने की घोषणा की थी। लेकिन अब सरकार के अफसर शहीद के परिवार से शहादत का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं। शहीद के परिजन अब एक सरकारी विभाग से दूसरे के चक्कर काट रहे हैं।

बता दें कि शहीद रंजीत सिंह तोमर की मौत दो महीने पहले 6 जुलाई को कुपवाड़ा में हुई थी। वह 28 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान थे। जब शहीद का शव अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव रेव में लाया गया था। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की थी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि राज्य सरकार शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि देगी। इसके साथ ही छोटी बहन को फ्लैट, भाई को सरकारी नौकरी और दतिया जिले में किसी सरकारी संस्था का नाम शहीद रंजीत सिंह के नाम पर करने का ऐलान किया था। लेकिन, मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर अमल अभी तक नहीं हो सका है। राज्य सरकार के गृह विभाग के अधिकारी शहीद के परिवार से बैटल कैजुअल्टी सर्टिफिकेट की मांग कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शहीद के बड़े भाई हीरा सिंह तोमर जब इस संबंध में मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले तो उन्होंने कहा कि शहीद का प्रमाणपत्र लेकर आएं। जब तक प्रमाणपत्र नहीं होगा, फंड रिलीज नहीं किया जाएगा।