गुरूग्राम में नमाज को लेकर बवाल जारी, मस्जिद को किया सील

ख़बरें अभी तक। गुरूग्राम में नमाज को लेकर बवाल जारी है, शीतला कॉलोनी में 3 दिन पहले निगम ने तथाकथित 3 मंजिला मस्जिद को सील कर दिया था, जिसके बाद से मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद के सामने ही 3 दिन से धरने पर बैठे हैऔर आज जुम्मे की नमाज से पहले सील हटाने की सूरत में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन को आत्मदाह की घमकी की है. जिसके चलते गुरुग्राम पुलिस ने शीतला कॉलोनी में भारी पुलिस बल तैनात किया है और  नमाज से पहले ही भारी बल की मौजूदगी में मुस्लिम समुदाय के लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर मस्जिद के सामने से लोगों को हटा दिया हैं और मस्जिद पर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुलिस और प्रशासन की  इस कार्रवाही को बीजेपी और आरएसएस का शडयंत्र बताया और कहा की मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ सरकार भेदभाव कर रही हैं, लेकिन उनकी लड़ाई जारी रहेगी और नमाज पढ़ने को लेकर वो अपना सघर्ष जारी रखेगे चाहे उन्हे इसके लिए जान ही क्यों ना देनी पड़े

तो वहीं मस्जिद के सील करने के बाद और मुस्लिम समुदाय की आत्मदाह की चेतावनी को देखते हुए गुरूग्राम में दूसरी जगह जहां खुलों में नमाज अदा की जाती हैं वहा भी प्रशासन ने हालातों को देखते हुए पुलिस फोर्स के साथ जिला प्रशासन ने शहर भर में 35 मजिस्ट्रेट की तैनाती की है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके…साथ ही गुरूग्राम के डीसी ने लोगों से भी शांति की अपील करते हुए कहा है अगर गुरूग्राम में कोई कानून व्यवस्था को खराब करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्ती से भी निपटा जायेगा.

बरहाल गुरूग्राम में एक तरफ हिन्दू सगठन के लोग खुले में नमाज का विरोध कर रहे है तो दूसरी तरफ मुस्लिम सगठन के लोग आत्मदाह की धमकी और आन्दोलन जारी रखने की बात कह रहे हैं,लेकिन अब देखना ये होगा की आखिरी पिछले कई महिनों से गुरूग्राम में चल रहे हैं नमाज पर बवाल कब खत्म होगा.