शिमला: तहबाजारी ने अतिक्रमण हटाने का किया विरोध

ख़बरें अभी तक। शिमला से अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे एक तहबाजारी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि तहबाजारी ना सिर्फ टीम के साथ धक्का मुक्की करता है बल्कि टीम की ओऱ से जब्त किए गए सामान को भी वापस ले लेता है. दरअसल अतिक्रमण हटाने गई टीम दुकान के बाहर लगे सामान को जब्त कर रही थी. इस दौरान एक तहबाजारी ने इसका विरोध किया. आपको बता दें कि ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ

मामला माननीय हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशों की पालना का है, वो भी शहर के लोगों और इमरजेंसी सेवाएं, एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के बाज़र से गुज़रने को लेकर भी संवेदनशील है। लेकिन असली कहानी तो ये है कि जिस शिमला पुलिस को नगर निगम शिमला के कर्मचारी अतिक्रमणकारियों को हटाने गए थे, वो शहर की पुलिस किस तत्परता से अपने काम को अंजाम दे रही है। एक अतिक्रमणकारी न केवल निगम कर्मियों के साथ लड़ाई पर उत्तर आया है बल्कि धमकी देने के साथ निगम के जब्त समान को गाड़ी के छीन कर वापिस ले गया. लेकिन इतनी देर में सुरक्षा देने और कोर्ट के आदेशों की पालना  के लिए साथ आई पुलिस किस तरह तमाशबीन बन कर कोर्ट के आदेशों को पूरा करने में मद्दतगार साबित हुई?