अधेड़ से 13 साल की नाबालिग लड़की की करवाई शादी

खबरें अभी तक। धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में इंसानियत को तार-तार करने का मामला सामने आया है। जिस उम्र में एक बच्ची के खेलने और पढ़ने के दिन होते हैं। उस उम्र में परिजनों ने बच्ची की शादी एक अधेड़ के साथ कर दी। शादी के वक्त मासूम की उम्र करीबन 13 साल रही होगी। मासूम पिछले तीन साल से नरकीय जीवन भोग रही थी। महिला पुलिस और महिला आयोग के सांझे प्रयासों के चलते बच्ची को नर्क से निकाल लिया है।

शुरूआती जाँच में मालूम हुआ कि करीब तीन साल पहले लड़की की माता और उसके नाना ने उसकी शादी एक अधेड़ उम्र से करवाई थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब परिजनों ने पुलिस को बेटी के उठा ले जाने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस के जांच शुरू करने पर परते खुलती गई और सारा सच सामने आ गया।

पुलिस ने उस शिकायत पर जांच शुरू की और आरोपियों से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि लड़की शादीशुदा है और अपने पति के साथ रह रही है ,

लेकिन पुलिस ने जब उसकी उम्र का अंदाजा लगाया तो कुछ गड़बड़ घोटाला नजर आया उसके प्रमाण पत्रों में भी वह साफ़ तोर से नाबालिग मालूम हुई।

लेकिन पुलिस ने जाँच को पुख्ता करने के लिए उसका ऑक्सी फिकेशन  मेडिकल टेस्ट करवाया जिस से  उसकी उम्र का सही अंदाजा लग पाया , की लडकी की उम्र 16 साल से भी कम पाई गई।

इस  वारदात और छानबीन की जानकारी जब हरियाणा  महिला आयोग को लगी तो महिला आयोग के सदस्य नर्मता  गौड़ भी  अपनी टीम के साथ पहुंची और इस सनसनीखेज मामले की छानबीन शुरु हुई परत-दर-परत जब मामले की तह उठी

महिला आयोग के सदस्य नर्मता गौड़ का कहना है कि करीब तीन साल से उसके साथ रेप जैसी घिनौनी हरकत चल रही थी लिहाजा करीब 9-10 आरोपियों के खिलाफ उन्होंने मामला दर्ज किये जाने की बात कही और जिस पर महिला डीएसपी तान्या सिंह ने कहा कि उन्होंने लड़की का ओक्शी फिकेशन टेस्ट करवा लिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है

बहराल इस मामले ने सरकार के उन दावो और वायदों की पोल खोल कर रख दी जो बेटी बचाओ बेटी पढाओ के नाम पर जोर शोर से चल रहे थे।