इनेलो बसपा कार्यकर्ताओं ने सैंकड़ों की संख्या में निकाला शांतिपूर्वक जुलूस

ख़बरें अभी तक। सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) को लेकर शनिवार को इनेलो-बसपा के संयुक्त आह्वान पर हरियाणा बंद रहा। प्रदेश भर से बंद की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आयी। प्रदेश के कुछ जिलों में व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर सहयोग करते दिखाई दिए वहीं कुछ जगहों पर हर रोज़ की भांति दुकानदार अपने प्रतिष्ठान खुले रखे। बाजार बंद रेवाड़ी में जहां बंद का मिला जुला असर देखने को मिला। वहीं बावल में बाजार बंद का खासा असर देखने को मिला। रेवाड़ी में इनेलो-बसपा के कार्यकर्त्ता राजपाल यादव और प्रीतम जांगिड़ के नेतृत्व में सुबह से ही मुख्य बाजार एकत्रित हो गए और उसके बाद पूरे शहर में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए व्यापारियों से अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की।

इनेलो बसपा कार्यकर्ताओं ने सैंकड़ों की संख्या में शहर भर में शांतिपूर्वक जुलूस निकाला। पुलिस प्रशासन भी डीएसपी सतपाल यादव के नेतृत्व में पूरी तरह मुस्तैद रहा और प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओ से शांति बनाये रखने और ट्रैफिक में अवरोध उत्पन्न ना करने की अपील करते दिखाई दिए। इनेलो नेता डॉ. राजपाल यादव ने कहा SYL हरियाणा की विशेषकर दक्षिणी हरियाणा की जीवन रेखा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद भी प्रदेश की भाजपा सरकार इसे लागू नहीं करवा पायी। इसलिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए इनेलो-बसपा कार्यकर्त्ता सड़कों पर संघर्ष करने को मज़बूर है जब तक हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं मिल जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।