पीड़ित पुरूषो के लिए भी बने आयोग, महिलाएं भी करती है पुरूषो को प्रताड़ित

ख़बरें अभी तक। बीजेपी के सांसदो ने सदन में एक अजीबो गरीब मांग की है. भाजपा के दो सांसदो ने कानूनों के दुरूपयोग के जरिये महिलाओं द्वारा पुरूषों को प्रताड़ित करने से जुड़ी शिकायतों पर सुनवाई के लिए एक आयोग के गठन की मांग की है.

इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि हर किसी को अपनी मांग रखने का अधिकार है लेकिन ‘मुझे नहीं लगता कि पुरूष आयोग की कोई जरूरत है’.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के घोसी और हरदोई से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सदस्यों हरिनारायण राजभर और अंशुल वर्मा ने कहा कि वह ‘पुरूष आयोग’ के लिए समर्थन जुटाने के लक्ष्य के साथ 23 सितंबर को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

सांसद ने कहा है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए के दुरुपयोग को रोकने के लिए उसमें संशोधन की आवश्यकता है. उन्होंने दावा किया कि 498 ए पुरूषों को परेशान करने का एक हथियार बन गया है.