पुलिस ने पकड़ी 14 हजार अवैध शराब की बोतलें, ट्रक को किया जब्त

ख़बरें अभी तक।  नशीले पदार्थों की तस्करी  में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने बीती रात जिले के गांव खासा पठाना के समीप अवैध शराब की पेटियों से भरा एक कैंटर पकड़ा किया है।

कैंटर से शराब का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। दरअसल जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव खासा के समीप एक कैंटर संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा हुआ है।

सूचना मिलने के बाद सीआईए टोहाना की टीम मौके पर पहुंची और जब केंटर की तालाशी ली गई, तो केंटर में करीब 1200 बाक्स यानि 14000 के करीब शराब से भरी बोतलें बरामद हुई। वहीं बताया जा रहा हैं कि केंटर चालक भी उस समय नशे की हालात में मिला।

शराब संबंधी कागजात मांगे जाने पर वह कागजों को पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने इस केंटर को अपने कब्जे में लेकर केंटर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया और उससे पूछताछ की जा रही है।

आरोपी की पहचान गांव अयाल्की निवासी अजीत के रूप में हुई है। वहीं चालक के अनुसार यह शराब पीपली स्थित एक फैक्टरी से लाई गई थी और फतेहाबाद स्थित किसी गोदाम में उतारी जानी थी।