पुलिस चालान काटने में थी व्यस्त, राहगीर ने संभाली जाम खुलवाने की कमान

ख़बरें अभी तक। द सिटी ब्यूटीफुल यानि चंडीगढ़ की ट्रैफिक पुलिस जीरो टॉलरेंस डे के नाम पर सड़कों पर चालान काटने में इतनी व्यस्त हो गई की उसे सड़क पर लगा जाम नहीं दिखाई दिया.

सेक्टर 35 और 36 के चौराहे पर जाम की स्थिती बेहद खराब हो गई थी. लेकिन अचानक ही एक शख्स कार से उतरा और ट्राफिक को खुलवाने की जिम्मेंदारी खुद पर ले ली.

जीरो टॉलरेंस डे के पर ट्रैफिक पुलिस अपना टारगेट पूरा करने में बेहद व्यस्थ दिखी. लेकिन सेक्टर 35 और 36 के चौराहे पर जाम की स्थिती को देखते हुए वहां से गुजर रहे जीरकपुर के नितिन कालरा ने देखा कि आधे घंटे से सड़क के दोनों तक गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं। यह देखकर नितिन खुद गाड़ी साइड में लगाकर ट्रैफिक कंट्रोल करने में जुट गए।

नितिन के इस साहस को देखते हुए कुछ और युवक वहां आकर जाम खुलावाने लगे. करीब 20-25 मिनट बाद ही जाम को खुलवाने में सफलता हासिल की.