बस मालिक व उसके गुर्गो ने एआरटीओ के साथ की जमकर मारपीट

ख़बरें अभी तक। रोडवेज बस अड्डे के पास से डग्गामार बस में सवारियां भरने से रोकने पर स्कोर्पियो से आए बस मालिक व उसके गुर्गो ने एआरटीओ प्रवर्तन का गला दबाकर उनके साथ जमकर मारपीट की, बस मालिक के गुर्गो ने एआरटीओ प्रवर्तन की सरकारी कार से चाबी निकाल कर दबाव में लेने की कोशिश की बस मालिक के गुर्गे काफी देर तक सरकारी कार के आगे स्कोर्पियो लगाकर उलझते रहे और विवाद करते रहे सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह एआरटीओ प्रवर्तन को बचाया फिलहाल पुलिस ने स्कोर्पियोको कब्जे में लेने के साथ ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है दबंग बस मालिक ने कोतवाली में भी एआरटीओ प्रवर्तन को हड़काया और रिपोर्ट दर्ज ना कराने के लिए भी धमकाया.

एआरटीओ प्रवर्तन बी के आनंद ने बताया कि मैं रोडवेज बस अड्डे के बाहर डग्गामार बस में सवारियां भरे जाने की सूचना पर पहुंचे थे जहां उन्हें एक डग्गामार सवारियां भरते हुए बस मिली एआरटीओ प्रवर्तन को देखकर उसने सवारियां उतार दी जिसके बाद उन्होंने ड्राइवर से बस के कागजात मांगे लेकिन उसने कागजात दिखाने से इंकार कर दिया एआरटीओ प्रवर्तन बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई के लिए ले जाने लगे तभी उसने वाहन स्वामी को फोन कर दिया वाहन स्वामी स्कोर्पियो पर सवार होकर आए और पीटीओ की सरकारी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगा दी एआरटीओ प्रवर्तन बी के आनंद ने दी गई तहरीर में कहा है कि बस स्वामी ने उनका गला दबाया और उनके साथ गाली-गलौज और जमकर मारपीट कर दी.

इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची बी के आनंद जिस समय कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए इंस्पेक्टर के चेंबर में बैठकर तहरीर लिख रहे थे उस समय बस मालिक और शराब ठेकेदार राजीव कुमार सिंह उन्हें बराबर हड़काते रहे और रिपोर्ट दर्ज ना कराने के लिए दबाव बनाते रहे राजीव में मोबाइल से उनके फोटो भी बनाए जानकारी होने पर इंस्पेक्टर राजेश पाठक ने उन्हें चेंबर से बाहर निकाला और मोबाइल से फोटो डिलीट किए पुलिस ने स्कोर्पियो कब्जे में लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य के भाई समेत दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.