पुलिस प्रशासन के लिए सरदर्द बना इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, सहयोगी हुआ फरार

खबरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद की पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 15 हजार के इनामिया गैंगेस्टर चोर छोटू उर्फ सफीउद्दीन को गिरफ्तार किया। जनपद में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से पुलिस प्रशासन के लिए सरदर्द बने चुके छोटू को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार तो कर लिए। लेकिन उसका साह्योगी पुलिस से मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया। पुलिस और इनामिया के बीच मुठभेड़ जनपद के सरायलखंसी थानां क्षेत्र के अमारी गांव के पास हुई । पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास एक तमंचा भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस ने चार चोरी की बाइक,एक पिकअप ट्रक को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है।

पुलिस ने बताया कि थाना अध्यक्ष सर आलेखन सी और स्वाद फर्स्ट जिसमें राजेश यादव और अवनीश सिंह इस्पेक्टर है इन तीन लोगों की संयुक्त टीम थी। इनको यह सूचना मिली कि हमारी पुलिया के पास गैंगस्टर एक्ट और चोरी के मुकदमों में वांछित 15000 का अभियुक्त छोटू उर्फ शफीउद्दीन यह चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहा है चोरी की मोटरसाइकिल Pickup पर लादा हुआ था और उपेंद्र राजभर ड्राइवर चला रहा था और छोटू एक मोटरसाइकिल से आगे पीछे उसको कवर दे रहा था जब पुलिस बल नहीं इसको रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों ने एक अवैध असलहा से फायर किया लेकिन हिकमत अमली से पकड़ा गया है टीम द्वारा और चार मोटरसाइकिल और एक पिक अप चोरी की यह बरामद हुई है।