वॉट्सऐप पर ब्लॉक कॉन्टैक्ट की पूरी चैट कर सकेंगे अब आप डाउनलोड

ख़बरें अभी तक। वॉट्सऐप ने हाल में फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए फॉरवर्ड मैसेज को कंट्रोल करने वाला अपडेट जारी किया था. वहीं अब वॉट्सऐप एक ओर फीचर लेकर आया है जिसमें ब्लॉकिंग को लेकर एक फीचर की टेस्टिंग की जा रही है.  इस फीचर को सबसे पहले WABetaInfo पर देखा गया है. यह वॉट्सऐप के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.18.246 पर उपलब्ध है. यह फीचर रिपोर्ट बटन के जरिए काम करेगा. इसके जरिए यूजर्स उन कॉन्टैक्ट और ग्रुप्स की चैट हिस्ट्री दोबारा प्राप्त कर पाएंगे जिन्हें यूजर्स ने ब्लॉक कर दिया है.

बता दें कि इसके लिए आपको वॉट्सऐप बीटा टेस्टर बनना होगा. इसके लिए आपको अपने पीसी या स्मार्टफोन से WhatsApp beta tester पर साइन अप करना होगा. रिपोर्ट बटन को रीडिजाइन किया गया है. इसी बटन के जरिए यूजर्स नया फीचर इस्तेमाल कर पाएंगे. इससे किसी एक व्यक्ति या ग्रुप को रिपोर्ट, ब्लॉक और उनकी चैट हिस्ट्री को दोबारा प्राप्त किया जा सकता है. बता दें  कि किसी एक व्यक्ति की चैट पर इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ट्रिपल डॉट मेन्यू पर क्लिक करें. अब View Contact पर क्लिक कर स्क्रॉल डाउन करें. यहां आपको Report का ऑप्शन मिल जाएगा और ग्रुप्स के लिए ट्रिपल डॉट मेन्यू पर क्लिक करें, इसके बाद View group info पर क्लिक कर Report सेलेक्ट करें. Report बटन को क्लिक करने के बाद यूजर्स को block a contact and delete chat history का विकल्प मिलेगा. साथ ही यूजर्स retain chat history of blocked contacts का भी चुनाव कर पाएंगे. यह फीचर केवल एंड्रॉइड बीटा वर्जन में उपलब्ध है.