रजनी पाटिल की मौजूदगी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर हुआ विवाद

ख़बरें अभी तक। कांग्रेस की हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल के सामने एक बार फिर पार्टी की गुटबाज़ी खुलकर सामने आई है. ऊना में हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान रजनी पाटिल की मौजूदगी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर विवाद और हंगामा हुआ. सम्मलेन में कांग्रेस से निष्कासित युवा नेताओं की भागीदारी को लेकर पार्टी के दिग्गज नेताओ के बीच तीखी नोंक झोक हुई. मामला एनएसयूआई के निष्कासित प्रदेशाध्यक्ष करुण शर्मा, कुटलैहड़ युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुमित शर्मा और युवा कांग्रेस नेता संजीव सैनी के आने पर गर्म हो गया.

ऊना से कांग्रेस के विधायक सतपाल रायजादा के समर्थकों ने करुण के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद विधायक रायजादा और नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बीच नोंकझोंक हुई. इसके बाद रायजादा समर्थकों ने करुण शर्मा को धक्के देकर सम्मेलन से बाहर निकाल दिया. हंगामा तब और बढ़ गया, जब निष्कासित नेताओं के समर्थक प्रभारी रजनी पाटिल की गाड़ी का घेराव कर अपनी बात सुने जाने की गुहार लगाते नज़र आये.