11वीं कक्षा के छात्र का कारनामा, बनाई पानी में चलने वाली साइकिल

ख़बरें अभी तक। एक आइडिया ने बना दी शिक्षा की राह आसान सड़कों पर चलने वाली साइकिल अब पानी पर भी चलने लगी. 11 वीं कक्षा के छात्र ने बनाई पानी पर चलने वाली साइकिल. इस साइकिल पर लगभग 5 हज़ार से 6 हज़ार तक आता है खर्च. लोगों के लिए वरदान साबित हुई साइकिल. इंद्री के गांव जपती छपरा डेरा का रहने वाला 11 वीं कक्षा का छात्र लवप्रीत ने इनोवेशन के बल पर देसी जुगाड़ कर पानी पर चलने वाली साइकिल तैयार की है.

लवप्रीत गांव कलसौरा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पड़ता है. लवप्रीत एक गरीब परिवार से संबध रखता है. लवप्रीत के अचनाक दिमाग में आया कि बरसात के समय गांव में व आस पास के इलाकों में पानी भर जाता है जिससे की लवप्रीत को स्कूल में जाने के लिए अनेक समस्याओं का सामान करना पड़ता था. लवप्रीत ने बताया की में तरह तरह आइडिया सोचता रहता था इस कार्य में राष्ट्रीय नवपरिवर्तन के इनोवेटर प्रतिष्ठान भारत फाउंडेशन के इनोवेटर राष्ट्रीय अवार्डी धर्मबीर काम्बोज ने भी छात्र मदद की. लवप्रीत के परिवार वालों  खुशी माहौल है की उसने इतना सब कुछ अच्छा किया है. परिवार वालो ने सरकार से मदद  गुहार लगाई है.