ललितपुर का एक गांव चिकन पॉक्स से ग्रसित, एक मौत

ख़बरें अभी तक। ललितपुर का एक गांव पूरी तरह से चिकन पॉक्स से ग्रसित है जिसकी वजह से एक 6 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई है. तो वहीं एक दर्जन से अधिक मासूम चिकन पॉक्स से ग्रस्त बताये जा रहे. वहीं जानकारी के बाद भी स्वास्थ्य महकमा उदासीन बना हुआ है. पूरा मामला सदर कोतवाली अंतर्गत रोड़ा गांव का है जहां चिनिक पॉक्स ने गांव के लगभग दो दर्जन बच्चों को अपनी चपेट में ले रखा. महामारी की तरह फैल रही इस बीमारी से ग्रामीण भयभीत है तो वहीं स्वास्थ्य विभाग इस और उदासीनता बरतने में लगा है.

हैरत की बात है कि जहां ललितपुर का स्वास्थ्य विभाग शासन को झूठी रिपोर्ट भेज कर स्वास्थ्य के मामले में अपनी पीठ थपथपाने में लगा है. लेकिन अश्लियत में ग्रामीण क्षेत्रो में पसरी गन्दगी तरह तरह की बीमारी पैदा कर रही है जिसकी चपेट में मासूम बच्चे आसानी से आकर अपनी जान से हाथ दो रहे है. मिडिया में खबर आने के बाद चिकित्साधिकारी ने एक टीम आनन फानन में रोड़ा गांव में भेजकर चिकिन पॉक्स से ग्रसित बच्चो की सूची बनाकर उनका उपचार करने के निर्देश दिए है.