हिमाचल प्रदेश में आज से 15 अगस्त तक लगातार बारिश के आसार

ख़बरें अभी तक। बरसात के इस मौसम में हिमाचल में बारिश लगातार जारी है और कई जगहों पर बारिश के कहर ने तबाही मचाई हुई है. वीरवार को भी धूप निकली हुई थी लेकिन दोपहर बाद अचानक शिमला समेत कई इलाकों पर फिर से तेज बारिश हुई. वहीं मौसम का हाल देखते हुए मौसम विभाग ने आज से 15 अगस्त तक लगातार बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग विभाग की ओर से 12 और 13 अगस्त को कुछेक स्थानों पर भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है.

वहीं, कुल्लू के बंजार की तीर्थन घाटी में बीती देर रात करीब डेढ़ बजे बादल फटने से नागनी पंचायत के साईरोपा और गहिधार और दाड़ी गांव में तीन जगह पर भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने से गांव में अफरा-तफरी मच गई ग्रामीण जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर पहुंचे और देखते ही देखते नालों ने विराट रूप धारण कर लिया. जिसमें दो मकान, एक गौशाला बह गई. जबकि तीन मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. वहीं एक कैंपिंग साइड और गेस्ट हाउस को भी नुकसान हुआ है.