‘द ओल्ड मैन एंड द गन’ भारत में 28 अक्टूबर को होगी रिलीज

ख़बरें अभी तक। अपराध और कॉमेडी पर आधारित अमेरिकी फिल्म ‘द ओल्ड मैन एंड द गन’ भारत में 28 अक्टूबर को रिलीज होगी. यह फिल्म अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड के करियर की अंतिम फिल्म मानी जा रही है. एक बयान में आईएएनएस को बताया गया है कि इस फिल्म को भारत में पीवीआर पिक्चर्स द्वारा लाया जा रहा है. ‘एंटरटेनमेंट वीकली’ के साथ एक साक्षात्कार में रेडफोर्ड ने कहा कि वह इस फिल्म के बाद अभिनय करियर से संन्यास ले लेंगे.

रेडफोर्ड ने कहा, “कभी ना मत कहो, लेकिन मैंने यह तय कर लिया है कि अभिनय करियर के तौर पर यह मेरी आखिरी फिल्म होगी और मैं संन्यास लूंगा. मैं 21 साल की उम्र से अभिनय कर रहा हूं. मैंने सोचा कि अब बहुत हुआ.फिर ऐसी किसी चीज के साथ आगे क्यों न बढ़ा जाए, जो सकारात्मक हो.” बता दें कि ‘द ओल्ड मैन एंड द गन’ फिल्म में रेडफोर्ड के साथ केसी एफ्लेक, डेनी ग्लोवर, टॉम वेट्स और सिसी स्पेसेक को मुख्य भूमिकाओं में देखा जाएगा. यह फिल्म अपराधी व जेल तोड़कर फरार होने वाले फारेस्ट टकर की सच्ची कहानी पर आधारित है और इसे डेविड लॉरी द्वारा निर्देशित किया गया है.