बादल फटने से मची तबाही, वन विभाग ऑफिस भी चढ़ा भेंट

खबरें अभी तक। जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के शाई रोपा में सुबह के समय अचानक आसमान से तबाही बरसी। सुबह के समय बादल फट गया और उसने शाई रोपा सिथत वन विभाग के कॉम्प्लेक्स में जमकर तबाही मचाई। बादल फटने के कारण 3 घर नष्ट हो गए है और 1 गेस्ट हाउस, कैम्पिंग साइट सहित 1 दाड़ी गांव में 1 गोशाला भी इसकी चपेट में आ गई है। वही, अपने घर मे सोया बुजुर्ग मंगत राम भी पानी की चपेट में आ गया।

बुजुर्ग भी पानी के साथ करीब 30 मीटर तक बह गया था। लेकिन स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाल लिया गया। बुजुर्ग को इलाज के लिए बंजार अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही, बादल फटने की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची है और राहत कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। एसडीएम बंजार एम आर भारद्वाज ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। वही, प्रभावित लोगों की प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद की जाएगी।