हरिवंश बने राज्यसभा के उपसभापति, कांग्रेस के हरिप्रसाद हारे

खबरें अभी तक। नई दिल्ली एनडीए के हरिवंश नारायण ने राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव जीत लिया है। हरिवंश को 125 वोट हासिल हुए। वहीं यूपीए के उम्मीदवार हरिप्रसाद को 105 वोट ही मिले हैं। संसद में तीन बार वोटिंग हुई और तीनों ही बार हरिवेश को बहुमत मिले हैं। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी, पीडीपी और YSR कांग्रेस ने पहले ही वोटिंग में हिस्सा नहीं लेने का ऐलान कर दिया था। इन दलों के सदन की कार्रवाई में शामिल नहीं होने पर संसद में 236 सदस्य मौजूद थे और उम्मीदवार को जीतने के लिए कुल 118 वोट ही चाहिए थे। उपसभापति चुनाव को लेकर एनडीए और यूपीए के बीच कड़ा मुकाबला रहा।

यूपीए वोट यूपीए वोट
हरिवंश 125 हरिप्रसाद 105

नीतीश ने केजरीवाल से मांगा समर्थन

उप-सभापित पद पर होने वाले चुनाव से कुछ घंटे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात की और पार्टी उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह के लिए आम आदमी पार्टी (आप) का समर्थन मांगा। ‘आप’ नेता एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने केजरीवाल को फोन किया और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार के लिए ‘आप’ का समर्थन मांगा। उल्लेखनीय है कि आप ने राजग उम्मीदवार को वोट नहीं देने की घोषणा की है।