25 अगस्त 2017 को पंचकूला में हुए दंगों का मामला

ख़बरें अभी तक। सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद का मामला, दंगों की जांच के लिए एसीपी आदर्शदीप की अगुवाई में बनाई गई एसआईटी को मिली बड़ी कामयाबी के बाद बड़ा खुलासा हुआ. एसआईटी टीम की गिरफ्त में आया गुरमीत राम रहीम का बेहद करीबी और कोर कमेटी का मेंबर नवीन उर्फ गोपीराम को भी डेरे में नपुंसक बनाया गया था. आज एसआईटी टीम ने गोपीराम का मेडिकल करवाया. कुछ ही देर में कोर्ट में रिमांड पेश कर लिया जाएगा. दंगो के साढ़े ग्यारह महीने बाद आरोपी गिरफ्तार हुआ है.

बता दें कि ज्यादातर गोपीराम हनीप्रीत के साथ रहता था, गोपीराम के पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आदित्य इसां का पुलिस को सुराग़ मिल सकता है. आदित्य इसां पर 5 लाख का इनाम है, गोपीराम की गिरफ्तारी पर ₹50,000 का नगद इनाम था. गोपीराम की सूचना पुलिस के वेब पोर्टल हर समय अपडेट पर भी थी. गोपी राम को कल शाम बस स्टैंड सिरसा से गिरफ्तार किया गया था. गोपीराम राजस्थान के गंगानगर के गांव सादुल का रहने वाला है .गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में दंगे भड़के थे. दंगों को लेकर पंचकूला के सेक्टर 5 थाने में FIR नंबर 345 दर्ज की गई थी. इस FIR में हनीप्रीत सहित कई प्रमुख आरोपी बनाए गए थे.