इनेलो की ओर से 18 अगस्त को हरियाणा बंद का आह्वान

ख़बरें अभी तक। इनेलो की ओर से 18 अगस्त को हरियाणा बंद का आह्वान किया गया है. हरियाणा के लिए SYL के पानी को लाने के लिए इनेलो ने आंदोलन चलाया है और अब 18 अगस्त को भी हरियाणा बंद का आह्वान किया गया है. साथ ही इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान हरियाणा सरकार को जवाब देना होगा .साथ ही सीएम के एनआरसी मामले दिये गये बयान को लेकर भी अभय चौटाला ने प्रतिक्रिय दी. अभय चौटाला ने कहा कि सीएम को हर बात में अंडगा डालने की आदत पड़ी हुई है.

हरियाणा बंद कार्यक्रम सफल बनाने के लिए अभय चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा गठबंधन के सभी पदाधिकारियों की 12 अगस्त तक जिला स्तरीय बैठक लेंगे. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर केमिस्ट ने बताया कि आठ को कैथल आरकेएम पैलेस में एक बजे गठबंधन कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और हरियाणा बंद संबंधी रणनीति बनाएंगे.