जानना जरूरी- क्या होता है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ?

खबरें अभी तक। क्या होता है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस ?। हम आज आपको इस थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के बारे में कुछ खास बाते बताने जा रहें हैं । जो आपके लिए जानना है बेहद जरूरी।  

  1. मोटर व्हीक्लस एक्ट के तहत सभी मोटर वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर लेना जरुरी है
  2. इसमें बीमा कराने वाली पहली पार्टी होती है, बीमा कंपनी दूसरी पार्टी होती है… तीसरी पार्टी वो होती है जिसे बीमा करवाने वाले शख्स से नुकसान पहुंचा हो, तीसरी पार्टी ही नुकसान के लिए दावा करती है
  3. ये बीमा योजना वाहन से दूसरे लोग और उनकी संपत्ति को हुए नुकसान को कवर करती है
  4. दुर्घटना में आपके वाहन को हुए नुकसान से इसका कोई लेना-देना नहीं है, दुर्घटना करने वाले को चोट लगने पर भी किसी तरह का कवर नहीं मिलता
  5. शराब या नशीले पदार्थ का सेवन करने पर एक्सीडेंट होने के बाद उस स्थिती में क्लेम वैध नहीं माना जाएगा